आटा मिल से लाखों की संपत्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार की रात थाना क्षेत्र छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 के चंदीला मोड निवासी दिलीप कुमार गुप्ता के आटा मिल में चोरी की घटना सामने आयी है.
मकेर. बुधवार की रात थाना क्षेत्र छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 के चंदीला मोड निवासी दिलीप कुमार गुप्ता के आटा मिल में चोरी की घटना सामने आयी है. पीड़ित ने बताया कि बुधवार को शाम 9:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर की चले गये. अगले दिन सुबह 6:30 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ था. चोरों ने लगभग 45 क्विंटल गेहूं, दो क्विंटल मूंग, पांच क्विंटल मक्का और 20 बोरा चावल चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने एक इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर और मूंग की बोरी भी चोरी की. काउंटर से लगभग 16 हजार रुपये नकद भी गायब थे. पीड़ित ने बताया कि यह तीसरी बार है. जब उनके मिल में चोरी हुई है. इससे पहले भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिनकी प्राथमिकी मकेर थाना में दर्ज की गयी थी. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस मामले में गहन जांच की जाये. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. मामले की जांच के लिए पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
