Saran News : विश्व हिंदू परिषद के संगठन विस्तार पर बैठक आयोजित

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी ने आज स्थानीय होटल रामबाग बैंक्विट में परिषद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

By ALOK KUMAR | May 7, 2025 10:48 PM

छपरा. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी ने आज स्थानीय होटल रामबाग बैंक्विट में परिषद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में बजरंग दल, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी और विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन विस्तार और मई-जून में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्गों की जानकारी देना था. आनंद ने बताया कि किशनगंज में शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 23 मई से 30 मई 2025 तक आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा, परिषद का प्रशिक्षण वर्ग 2 जून से 12 जून 2025 तक मधुबन, मोतिहारी में होगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी का संयुक्त प्रशिक्षण वर्ग पटना में आयोजित होगा, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी. बैठक के दौरान श्री आनंद ने कार्यकर्ताओं को सही ढंग से बैठक आयोजित करने की विधि और संगठन को समझने के लिए प्रशिक्षण वर्ग की अनिवार्यता पर भी जोर दिया. जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के विस्तार और कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण वर्ग बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन वर्गों में कार्यकर्ताओं को विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक कौशल की गहन जानकारी दी जाती है, जिससे वे समाज में प्रभावी भूमिका निभा सकें. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है