Chhapra News : नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर आभूषण समेत नकद लूटे

Chhapra News : थाना क्षेत्र के केवानी गांव में बुधवार की रात्रि सुरेश मांझी के घर से आभूषण सहित एक लाख नगद लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है.

By ALOK KUMAR | March 20, 2025 9:14 PM

गड़खा. थाना क्षेत्र के केवानी गांव में बुधवार की रात्रि सुरेश मांझी के घर से आभूषण सहित एक लाख नगद लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि को करीब आठ की संख्या में नकाबपोश लुटेरे उनके घर पर बगल के गेट फांदकर घुसे और उसके बाद लोहे के धुरमिस की सहायता से दूसरा गेट तोड़ दिया. गेट तोड़ने की आवाज जैसे ही घर के सदस्यों को लगी सभी चिल्लाने लगे. उसी दौरान दो लुटेरों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और फिर मुंह दबाकर देशी कट्टा सर पर तान दिया जिससे वह डर कर चुप हो गये. उन्होंने बताया कि इसी दौरान बाहर खड़े लुटेरो ने दो बार फायरिंग की जिससे वह और डर और सहम गये. उस समय उनके घर में उनकी मां, पत्नी सहित मात्र तीन लोग ही थे और तीनों बुजुर्ग हैं. इसके बाद लगभग 40 मिनट तक लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. उनके पत्नी के गले से चेन झपट्टा मार कर नोच लिया और फिर मंगलसूत्र, जितिया और कान के आभूषण भी ले लिया. रुपये सहित करीब एक लाख का सामान लूट लिया गया. घटना को अंजाम दे सभी लुटेरे फरार हो गये. पीड़ित द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल ने मामले की तहकीकात करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया की आठ की संख्या मे लुटेरे थे. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. करीब एक लाख रुपये की लूट पिडित द्वारा बतायी गयी है. साथ दो बार फायरिंग किये जाने की बात कही गयी है. घटना में शामिल सभी लुटरों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है