Saran News : महम्मदपुर में हुए सड़क हादसे में मशरक के युवक की मौत
गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव के पास महम्मदपुर-छपरा पथ पर हाइवा की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.
छपरा. गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव के पास महम्मदपुर-छपरा पथ पर हाइवा की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के सतन राम का पुत्र कन्हैया कुमार बताया जाता है. जबकि घायल युवक हरिशंकर राम का पुत्र मुन्नू कुमार है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से बुधवार की रात एक तिलक समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. देर रात एक बजे के आसपास टेकनवास गांव के समीप जैसे ही पहुंचे कि हाइवा ने उन्हें ठोकर मार दी. ठोकर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने से पहले ही कन्हैया कुमार की मौत हो गयी. हादसे की सूचना पाकर महम्मदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल मुन्नू को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया तथा कन्हैया कुमार के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना की सूचना जैसे ही कन्हैया व मुन्नू के परिजनों को मिली, कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक कन्हैया कुमार के परिजन सदर अस्पताल गोपालगंज में दहाड़ मार कर रो-रहे थे. आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे उधर, हादसे में मुन्नू कुमार की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
