Saran News : गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में घर में मिला विवाहिता का शव
Saran News : गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में एक महिला का शव घर के कमरे से मिलने का मामला प्रकाश में आया है.
गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में एक महिला का शव घर के कमरे से मिलने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है की शव फंदे से लटका हुआ था. शव मिलने के बाद परिवार वाले उसे आनन-फानन में रात्रि में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद ससुराल वाले शव लेकर चले गये. लेकिन किसी तरह इस घटना की सूचना मृत्तिका महिला के मायके वालों को लग गयी. जिसके बाद वे लोग महम्मदा गांव पहुंचे और इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा मंगल टोला निवासी दिनेश कुमार राय की 28 वर्षीय पत्नी रंजू देवी बतायी जाती है. इस मामले में मृत महिला के मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे थे वहीं ससुराल वालों की माने तो फांसी लगाने से उसकी मौत हुई है. थाना अध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया की अभी तक आवेदन नहीं मिला है जैसे ही आवेदन मिलता है कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
