Chhapra News : होली मनाने के बाद विवाहिता ने मायके में की खुदकुशी

Chhapra News : रसूलपुर चट्टी स्थित एक महिला ने होली खेलने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 35 वर्षीय वंदना देवी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय विश्वकर्मा शर्मा की पुत्री थीं.

By ALOK KUMAR | March 16, 2025 9:35 PM

रसूलपुर (एकमा). रसूलपुर चट्टी स्थित एक महिला ने होली खेलने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 35 वर्षीय वंदना देवी के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय विश्वकर्मा शर्मा की पुत्री थीं. उनका पति विपिनेश कुमार शर्मा उर्फ मनोज शर्मा विदेश में नौकरी करता है और सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव के निवासी हैं. घटनास्थल से पुलिस को दो लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस सुसाइड नोट की सामग्री का खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा, मृतका ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपने कथित प्रेमी के व्हाट्सएप पर भेजा था. पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मामले में एक स्थानीय युवा व्यवसायी का नाम सामने आ रहा है, जो मृतका का प्रेमी बताया जा रहा है. यह व्यक्ति मूल रूप से सीवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के महानगर गांव का निवासी है और रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा गांव में अपने ननिहाल में रहकर अंडा फार्म चलाता है. चर्चा है कि सुसाइड नोट में महिला ने आत्महत्या के लिए इसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है.

स्वावलंबी महिला थीं वंदना देवी

वंदना देवी एक मेहनती और स्वावलंबी महिला थीं. वे रसूलपुर चट्टी में किराये के मकान में रहती थीं और हाल ही में रसूलपुर पेट्रोल पंप के सामने जमीन की रजिस्ट्री भी करायी थी. वे इलेक्ट्रिक, मोबाइल और कपड़ों की दुकान चलाने के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर और सीएसपी भी संचालित करती थीं. सूत्रों के अनुसार, वंदना देवी ने दो साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब उन्हें बचा लिया गया था। उनके दो बच्चे – एक बेटा और एक बेटी हैं. वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही सुसाइड नोट और वीडियो की सच्चाई सामने लाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

विवाहिता आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज

वहीं इस मामले में मृतका के भसुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में भसुर मंकेश्वर शर्मा ने कहा है कि मेरी भावे अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए रसूलपुर चट्टी पर रहती थी और मोबाइल की दुकान चलाती थी. उसी दुकान पर आने जाने के क्रम में सीवान के सिसवन थानान्तर्गत महानगर गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह जो वर्तमान में अपने ननिहाल रसूलपुर के बंशी छपरा में रहता था दुकान पर आता जाता था और नजदीकी संबंध बना लिया और मेरी भावे वन्दना को पूर्ण विश्वास में लेकर रसूलपुर में 10 धुर जमीन वन्दना से अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया और विश्वास दिलाया कुछ हीं दिनों में जमीन के पैसे लौटा दूंगा उसके बाद वन्दना जब भी अपने पैसे पंकज से मांगती थी तो उसके अश्लील फोटो व बीडीओ वायरल कर जिंदगी नर्क बनाने की धमकी देता था और उल्टे डुप्लीकेट बीडीओ का धमकी देकर पैसे भी वसूलता था और आखिरकार पंकज सिंह के ब्लैकमेलिंग के प्रताड़ना से तंग आकर वन्दना ने रसूलपुर स्थित किराए के मकान में अपना सुसाइड नोट लिखकर पंकज सिंह को दोषी ठहराते हुए पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है