आज वेबसाइट पर जारी होगी स्नातक में नामांकन की लिस्ट

स्नातक सत्र 2025-29 में दूसरे चरण के अंतर्गत नामांकन की मेधासूची 15 अगस्त की दोपहर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी.

By ALOK KUMAR | August 14, 2025 10:41 PM

छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में दूसरे चरण के अंतर्गत नामांकन की मेधासूची 15 अगस्त की दोपहर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को मेधासूची जारी होने के उपरांत 18 से 20 अगस्त के बीच कॉलेजों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन लिया जायेगा. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया के लिए करीब 35 सौ छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया. जबकि पूर्व में जिन छात्रों ने आवेदन दिया था. उनमें से करीब 6500 छात्र-छात्राओं ने अपने आवेदन फार्म को री सबमिट कर कॉलेज तथा विषय का विकल्प बदला. इन्हीं छात्रों की लिस्ट दूसरी चरण की नामांकन प्रक्रिया के लिए जारी की गयी है. नामांकन शुल्क व अन्य जानकारियां भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी हैं. वहीं सभी कॉलेज के प्राचार्यों को भी इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह नामांकन का अंतिम अवसर है. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह क्लोज कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है