Chhapra News : रायपुरा बाजार में चार दुकानों से नकदी समेत लाखों की चोरी

Chhapra News : छपरा जिले के रायपुरा बाजार में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए चार दुकानों से नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.

By ALOK KUMAR | April 24, 2025 10:42 PM

भेल्दी. छपरा जिले के रायपुरा बाजार में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए चार दुकानों से नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की इन घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत फैल गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले सोनू कुमार की मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नगद के साथ दर्जनों नये व पुराने मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिये. इसके बाद चोरों ने जितेंद्र प्रसाद की कबाड़ी दुकान को निशाना बनाया. यहां चोर कांटेदार तार काटकर भीतर घुसे और 21 हजार रुपये नगद के साथ करीब 50 किलो पीतल के सामान की चोरी कर ली. तीसरी घटना में गुड्डू आलम के मीट हाउस से चोरों ने 4200 रुपये चुराये. वहीं चौथे प्रयास में महेश कुमार की मिठाई दुकान में चोरी की कोशिश की गयी, लेकिन यहां चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा. गौरतलब है कि चोरी की एक घटना के दौरान एक चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिससे जांच में मदद मिल सकती है. सूचना मिलने पर भेल्दी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है