Saran News : परसागढ़ बाजार में शौचालय का अभाव, आमजन परेशान
Saran News : प्रखंड के चर्चित पारसागढ़ बाजार में शौचालय की कमी आम लोगों के लिए गंभीर परेशानी बन चुकी है.
एकमा. प्रखंड के चर्चित पारसागढ़ बाजार में शौचालय की कमी आम लोगों के लिए गंभीर परेशानी बन चुकी है. इस व्यस्त और लोकप्रिय बाजार में प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक गांवों से खरीदारी करने के लिए सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधा के रूप में शौचालय की अनुपलब्धता लोगों को खुले में शौच करने पर मजबूर कर रही है.
स्थानीय दुकानदारों और बाजार में आने वाले लोगों का कहना है कि शौचालय नहीं होने के कारण उन्हें गली-कूचों में या सार्वजनिक स्थलों पर ही अस्थायी इंतजाम करना पड़ता है. महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी अपमानजनक और असुविधाजनक हो जाती है. उन्हें खुले में शौच करते समय न केवल लज्जा भंग होती है, बल्कि असुरक्षा और स्वच्छता की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. शौचालय की कमी के कारण बाजार क्षेत्र में गंदगी और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. यह न सिर्फ स्थानीय लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है, बल्कि बाजार की स्वच्छता छवि को भी नुकसान पहुंचा रहा है.तीन पंचायतों से घिरा बाजार, फिर भी बुनियादी सुविधा नहीं
पारसागढ़ बाजार पारसा उत्तर, पारसा दक्षिण और पारसा पूर्व पंचायतों से घिरा है. इसके बावजूद शौचालय जैसी आधारभूत सुविधा का अभाव चिंताजनक है. वर्षों से चली आ रही इस समस्या की ओर न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया.स्थानीय लोगों की मांग-जल्द किया जाये शौचालय निर्माण
स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाजार में कम से कम दो सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण अविलंब कराया जाये. साथ ही, इन शौचालयों की नियमित सफाई और रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि लोगों को सम्मानजनक और स्वच्छ माहौल मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
