Saran News : जेपीयू पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी, 67.76% परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के परीक्षा विभाग ने पोस्ट ग्रेजुएट फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के परीक्षा विभाग ने पोस्ट ग्रेजुएट फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. यह परीक्षा पिछले वर्ष अक्टूबर माह में आयोजित की गयी थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में कुल 2397 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 1624 छात्र-छात्राएं (67.76%) सफल घोषित किये गये हैं. वहीं 487 परीक्षार्थी (20.32%) प्रमोटेड किये गये हैं, जबकि 286 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित या नॉट क्लियर की श्रेणी में आये हैं. डॉ मिश्र ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपना परिणाम 19 अप्रैल से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jpv.ac.in पर देख सकेंगे. परिणाम जारी होते ही संबंधित कॉलेजों को भी इसकी सूचना दे दी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने यह भी बताया कि चूंकि यह सत्र निर्धारित शैक्षणिक शेड्यूल से काफी पीछे चल रहा है, इसलिए अब विश्वविद्यालय सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में तेजी लायेगा. गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही कॉलेजों में सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
