Saran News : बाहरौली में लाभार्थियों को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Saran News : मशरक प्रखंड क्षेत्र के बाहरौली पंचायत में बिहार राज्य सरकार की पहल के तहत डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान बीडीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | April 19, 2025 10:15 PM

मशरक. मशरक प्रखंड क्षेत्र के बाहरौली पंचायत में बिहार राज्य सरकार की पहल के तहत डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान बीडीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों को सरकार द्वारा मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा की सरकार की यह सोच बहुत सराहनीय है. इस अभियान के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा और उनका जीवन बेहतर होगा. इस दौरान कल्याण पदाधिकारी रेशमी कुमारी, पंचायत सचिव पंकज कुमार, विकास मित्र बबीता कुमारी और पंचायत रोजगार सेवक पंकज कुमार ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और दलित और महादलित परिवारों को योजनाओं के लाभ को सही तरीके से विस्तार से बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है