Saran News : सखी वार्ता कार्यक्रम में महिलाओं को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी
प्रखंड के मगरपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दरियापुर. प्रखंड के मगरपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित सखी वार्ता कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया. सखी वार्ता कार्यक्रम में जिला हब फॉर इमपावरमेंट ऑफ वीमेन के द्वारा बाल विवाह रोकथाम, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज़ उन्मूलन, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, इमरजेंसी नंबर 112 सहित सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी लिए कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ,जीविका की दिदिया, सेविका, सहायिका, किशोरियाँ व काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के आयोजन से इस क्षेत्र की महिलाओं में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागृति आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
