Saran News : बुलेट के लिए ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, पति और ननद गिरफ्तार

Saran News : थाना क्षेत्र के मोरिया बिचला टोला में बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार की रात एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.

By ALOK KUMAR | April 12, 2025 10:22 PM

प्रतिनिधि, पानापुर. थाना क्षेत्र के मोरिया बिचला टोला में बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार की रात एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान रणधीर कुमार की पत्नी श्वेता भारद्वाज के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला दहेज हत्या का प्रतीत हो रहा है.

मृतका के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मृतका के पिता राकेश कुमार सिंह, जो मुजफ्फरपुर जिले के कुबौली गांव के निवासी हैं. उन्होंने स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनकी पुत्री की शादी 28 फरवरी 2023 को रणधीर कुमार, पिता सुरेंद्र सिंह के साथ हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही श्वेता को बुलेट के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. प्राथमिकी में श्वेता के पति रणधीर कुमार, सास शांति देवी एवं दो विवाहित ननद मंजू देवी और रंजू देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्वेता के पति रणधीर कुमार और ननद मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज कर दी गयी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है