Saran News : डच मकबरा के आसपास की अवैध जमाबंदी की जायेगी रद्द

Saran News : डीएम अमन समीर ने करिंगा मकबरा और चिरांद के पुरातात्विक स्थल को विकसित करने के परिप्रेक्ष्य में बैठक आयोजित की.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:37 PM

छपरा. डीएम अमन समीर ने करिंगा मकबरा और चिरांद के पुरातात्विक स्थल को विकसित करने के परिप्रेक्ष्य में बैठक आयोजित की. डच मकबरा के आसपास की अवैध जमाबंदी को रद्द करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. वही 10 दिसंबर को चिरांद महोत्सव मनाने के लिए प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है. चिरांद तक पहुंच पथ के लिए गंगा नदी के किनारे किनारे एक नये पथ के निर्माण तथा एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में काफी पुराने जीर्ण शीर्ण पथ की मरम्मती के लिए स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पथों का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

रैयतों से ली जायेगी जमीन, ताकि चिरांद का हो सके विकास

साथ ही चिरांद पुरातात्विक स्थल के बगल में अवस्थित खाली भूमि के संबंध में रैयतों से वार्ता कर बैठक करते हुए भू-अर्जन का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया. राष्ट्रीय पुरातत्व दिवस 10 दिसंबर के दिन ही चिरांद महोत्सव मनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया.

मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा डच मकबरा

करिंगा मकबरा को विकसित करने के लिये उक्त मकबरे को मुख्य पथ से सीधे जोड़ने के लिए रैयतों से वार्ता कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उक्त मकबरे के आसपास कायम जमाबंदी के मद्देनजर जमाबंदी रद्दीकरण की कार्रवाई अविलंब करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, उप समाहर्ता, भूमि सुधार, सदर तथा अंचलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है