Saran News : गोद में आया बच्चा, तो खिल उठे पति-पत्नी के चेहरे

Saran News : जिलाधिकारी अमन समीर ने कार्यालय कक्ष में एक बालक को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया.

By ALOK KUMAR | May 3, 2025 10:31 PM

छपरा. जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दपंति जोड़े के लिए शनिवार का दिन खुशियां देने वाला रहा. सारण जिला प्रशासन के द्वारा एक बालक को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गयी. जिलाधिकारी अमन समीर ने कार्यालय कक्ष में एक बालक को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया. दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बालक को नये माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया.

कारा के वेब पोर्टल पर किया था ऑनलाइन आवेदन

दंपत्तियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसका क्रम आने व सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा पूर्ण की गयी. ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है. संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है. इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्री राहुल कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशा रसीद, दीपांशु राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है