Saran News : भेल्दी में खेत में काम करने गये पति पत्नी की करेंट लगने से गयी जान

थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. मक्के के खेत में काम करने गये दंपती की बिजली के करेंट से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय शंकर महतो और उनकी पत्नी रुक्मणी देवी के रूप में हुई है.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 12, 2025 10:48 PM

भेल्दी. थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. मक्के के खेत में काम करने गये दंपती की बिजली के करेंट से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय शंकर महतो और उनकी पत्नी रुक्मणी देवी के रूप में हुई है. शंकर महतो मंगलवार को केरल से अपने गांव लौटे थे. होली का त्योहार मनाने की तैयारी हो रही थी. बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने गये थे. खेत के पास जंगली जानवरों से फसल की रक्षा के लिए बिजली का तार बिछाया गया था. अचानक दोनों तार के संपर्क में आ गये और बेहोश होकर गिर पड़े. गांव वाले दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया. होली की खुशियां पलभर में गम में बदल गयीं. मृतक दंपती की दो बेटियां सोनाली और प्रिया तथा एक आठ वर्षीय बेटा सौरभ है. अब तीनों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया, जिससे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है