Saran News : आरा मिल में लगी भीषण आग, लाखों की लकड़ी जलकर राख

Saran News : छपरा-सीवान रेलखंड के चैनवा स्टेशन के समीप एक आरा मिल में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गयी.

By ALOK KUMAR | April 26, 2025 4:24 PM

रसूलपुर (एकमा). छपरा-सीवान रेलखंड के चैनवा स्टेशन के समीप एक आरा मिल में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गयी. इस घटना में आरा मिल के मालिक को भारी नुकसान हुआ, क्योंकि न केवल लकड़ी बल्कि अनाज और पलानी भी जलकर नष्ट हो गये. घटना के अनुसार, आरा मिल नवादा गांव निवासी अरविंद सिंह के स्वामित्व में है. आग लगने के कारणों का पता लगाया गया तो यह पता चला कि पड़ोसी जिले सीवान के जलालपुर में पहले आग लगी थी, जिसे दमकल विभाग ने काबू किया था, लेकिन कुछ घंटे बाद, अवशेष चिनगारी ने भयावह रूप ले लिया और वह चैनवा स्टेशन के पास स्थित आरा मिल तक पहुंच गयी. दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद, उनकी गाड़ी अन्यत्र व्यस्त होने के कारण मौके पर समय पर नहीं पहुंच सकी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की लकड़ियां, फलदार वृक्ष और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है