Saran News : विशेष कैंप में एचआइवी संक्रमित मरीज मिला
एचआइवी और सिफिलिस की रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिघवारा प्रखंड के शीतलपुर, इस्माइला और कनकपुर में बुधवार को स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में 354 महिलाओं और पुरुषों की निःशुल्क जांच की गयी, जिसमें एक पुरुष एचआइवी संक्रमित पाया गया.
छपरा. एचआइवी और सिफिलिस की रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिघवारा प्रखंड के शीतलपुर, इस्माइला और कनकपुर में बुधवार को स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में 354 महिलाओं और पुरुषों की निःशुल्क जांच की गयी, जिसमें एक पुरुष एचआइवी संक्रमित पाया गया. संक्रमित मरीज को सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया है, जहां उसका समुचित इलाज शुरू किया जायेगा.
15 एचआइवी और सिफिलिस के पांच नये मरीज
जिले में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत अब तक 15 एचआइवी संक्रमित और पांच सिफिलिस संक्रमित नये मरीजों की पहचान की गयी है. प्रभारी सुपरवाइजर सह यौन रोग परामर्शी अभय दास ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में निःशुल्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य संक्रमण की रोकथाम और समय पर उपचार सुनिश्चित करना है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आगे भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा. वहीं, 27 मार्च को नगरा प्रखंड के खैरा और कादीपुर में व 28 मार्च को एकमा प्रखंड के रसूलपुर और पारसगढ़ में शिविर लगाये जायेंगे. इस दौरान वरीय परामर्शी उर्मिला कुमारी, डीआरपी प्रवीर सिन्हा, जोनल सुपरवाइजर विकास मिश्रा, सीएचओ, एएनएम और आशा कर्मी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
