Saran News : जिले की 40 जगहों पर लगायी जायेंगी हाइमास्ट लाइट, जगमग होगा शहर

Saran News : शहर के वार्ड संख्या एक से वार्ड 45 के बीच 40 जगह पर हाइमास्ट लाइट लगाया जायेगा. नगर निगम द्वारा इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है.

By ALOK KUMAR | April 19, 2025 9:39 PM

छपरा. शहर के वार्ड संख्या एक से वार्ड 45 के बीच 40 जगह पर हाइमास्ट लाइट लगाया जायेगा. नगर निगम द्वारा इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही एजेंसी को हाइमास्ट लाइट लगाने का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा जायेगा. डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने बताया कि अगले एक से डेढ़ महीने में पूरा शहर रात में जगमग हो जायेगा. इस समय शहर के शिशु पार्क, स्टेशन रोड आदि जगहों पर हाइ मास्क लाइट लगा हुआ है.

इस हाइमास्ट लाइट के पोल की लंबाई करीब 16 मीटर होगी. इसका मेंटेनेंस भी इंस्टॉल करने वाली एजेंसी द्वारा ही किया जायेगा. नगर निगम द्वारा समय-समय पर इसकी मॉनीटरिंग की जायेगी. डिप्टी मेयर ने बताया कि पिछले बोर्ड की बैठक में इस पर प्रस्ताव रखा गया था. जिसके बाद टेंडर निकला. इसके पूर्व भी डिप्टी मेयर रागिनी देवी जब मेयर के प्रभार में थीं. तब उनके कार्यकाल में शहर में तिरंगा लाइट लगाया गया था. वहीं करीब 95 लाख की लागत से अलग-अलग मुहल्ले के लिए तिरंगा लाइट, स्ट्रीट लाइट व शेड लाइट की खरीदारी हुई थी. वार्ड एक के 45 के बीच लगने वाले हाइ मास्क लाइट को प्रमुख चौक चौराहों पर ही इंस्टॉल कराया जायेगा.

अभी कई इलाकों में रोशनी की कमी

इस समय शहर के ऐसे कई व्यस्ततम चौक चौराहें हैं. जहां रात में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. गांधी चौक, तेलपा, सलेमपुर, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड रोड, योगिनियां कोठी रोड, थाना चौक, मालखाना चौक, अस्पताल चौक आदि प्रमुख जगहों पर रात 10 से 11 बजे तक भीड़ रहती है. उसके बावजूद भी यहां रोशनी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. पहले से जो भी स्ट्रीट लाइट लगे हुए थे. अधिकतर मेंटेनेंस के अभाव में खराब है. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार उन सभी स्ट्रीट लाइट का भी मेंटेनेंस शीघ्र ही शुरू कराया जायेगा.

डबल डेकर निर्माण एजेंसी से बनाया जायेगा समन्वय

अभी शहर के तेलपा से लेकर बस स्टैंड के बीच डबल डेकर निर्माण कार्य चल रहा है. कई जगहों पर मुख्य चौक चौराहों पर आवागमन बाधित है. ऐसे में हाइ मास्क लाइट लगाने से पूर्व निर्माण एजेंसी से समन्वय बनाया जायेगा. कई जगहों पर अभी पूर्व से लगे हाइ मास्क लाइट के पोल को डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण हटाया गया है. जब तक निर्माण कार्य चलेगा. उस बीच हाइ मास्क लाइट का पोल निर्माण स्थल के आसपास नहीं लगेगा. निर्माण कार्य के दौरान सड़क बनने से पहले हाइ मास्क लाइट को इंस्टॉल कर दिया जायेगा. वहीं डिप्टी मेयर ने बताया कि शहर के विभिन्न मुहल्ले में 198 रोड व नाला निर्माण के लिए भी टेंडर निकला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है