Saran News : परसा बाजार के चौक-चौराहों पर हुई निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था
Saran News : नगर पंचायत परसा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों पर नगर प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए निःशुल्क शुद्ध प्याऊ जल की व्यवस्था करायी गयी है.
परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहों पर नगर प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए निःशुल्क शुद्ध प्याऊ जल की व्यवस्था करायी गयी है. बीते शनिवार को प्रभात खबर में परसा बाजार में पेयजल संकट को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर के प्रकाशन के तुरंत बाद नगर प्रशासन सक्रिय हुआ और तत्काल प्रभाव से बाजार के लगभग 10 महत्वपूर्ण स्थलों पर शुद्ध पेयजल प्याऊ की व्यवस्था कर दी गयी. नगर पंचायत की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहना की है. मिथलेश कुमार, विवेक सिंह, अखिलेश पंडित, टिंकू कुमार, मोहम्मद फिरोज, अशोक कुमार, शंभू महतो, संजय कुमार, मुकेश कुमार, घनश्याम साह, जितेंद्र कुमार आदि ने नगर पंचायत की मुख्य पार्षद ऐसा खातून और नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को धन्यवाद दिया. इस संबंध में नगर इओ रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परसा बाजार के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर लगभग दस स्थानों पर निःशुल्क शुद्ध प्याऊ जल की व्यवस्था कर दी गयी है. साथ ही आवश्यकता के अनुसार भविष्य में भी अन्य स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जायेगी. जिससे आम जनता को गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि करमुल्लाह ने बताया की परसा यात्रि बस स्टैंड हाई स्कूल चौक खलीफा चौक दरोगा राय चौक समेत लगभग 10 स्थानों पर निःशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था किया गया है. नगर प्रशासन के इस सकारात्मक प्रयास से जहां आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं नगर पंचायत की कार्यशैली की भी प्रशंसा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
