Chhapra News : लूटी गयी बाइक, मोबाइल के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

Chhapra News : थाना क्षेत्र के टेहटी में हुई बाइक और मोबाइल लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने लूट में शामिल चारों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है.

By ALOK KUMAR | April 24, 2025 10:19 PM

मढ़ौरा. थाना क्षेत्र के टेहटी में हुई बाइक और मोबाइल लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. इसके साथ पुलिस ने लूट में शामिल चारों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. मढ़ौरा पुलिस को बुधवार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आटा पूरब टोला के पुराने ईट भठ्ठा के पास एक करकट के कमरे में कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ मौजूद है. पुलिस को यह भी जसनकारी मिली थी कि आपराधी किसी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना पर सारण एसेसपी डॉ. कुमार आशीष ने डीएसपी मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. छापामारी में लूट की योजना बना रहे चार अपराधी को तीन देशी कट्टा औरछह जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछ-ताछ में टेहटी लूटकांड मामले का खुलासा हुआ. अपराधियों ने मंगलवार की रात सात बजे के करीब मोबाइल, बाइक और रुपया लूट में अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया. इनके स्वीकारोक्ति के आधार पर लूटकांड के 24 घंटे के भीतर लूटी गई बाइक, मोबाइल, नगद दो हजार रुपया एवं अन्य सामानों को बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी में मढ़ौरा थाना के शिल्हौड़ी पूरब टोला निवासी भुनेश्वर यादव का पुत्र दीपक कुमार, हसनपुरा निवासी विजय शर्मा का पुत्र विक्की कुमार, टेहटी निवासी संजय राय का पुत्र अभय कुमार, अमनौर थाना के गनौरा निवासी संतोष राय का पुत्र सुबोध कुमार का नाम बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है