Saran News : जनता दरबार में चार मामलों का हुआ निष्पादन

Saran News : नगरा व खैरा थाना परिसर में शनिवार कौ जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की समस्याएं सुनी गयी और संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान की प्रक्रिया शुरू की गयी.

By ALOK KUMAR | May 3, 2025 10:17 PM

नगरा. नगरा व खैरा थाना परिसर में शनिवार कौ जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की समस्याएं सुनी गयी और संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान की प्रक्रिया शुरू की गयी. जनता दरबार में कुल छह मामले प्रस्तुत किये गये, जिनमें से चार मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. शेष दो मामलों को अगले जनता दरबार में पुनः सुनवाई के लिए रखा गया है. वहीं जनता दरबार में अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार के अलावा नगरा व खैरा थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं इस संबंध में सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि कुल छह मामले आये थे जिनमें से चार मामलों को निष्पादन कर दिया गया है तथा दो अन्य मामले में दोनों पक्षों को अगले जनता दरबार में बुलाया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जनता को सीधे तौर पर प्रशासनिक स्तर पर अपनी बात रखने का अवसर मिलता है,जिससे विश्वास और पारदर्शिता बढ़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है