Saran News : बाढ़ का पानी प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों में घुसा, वैकल्पिक स्थल पर पढ़ाई की हो रही व्यवस्था

Saran News : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण दिघवारा नगर पंचायत समेत आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

By ALOK KUMAR | August 6, 2025 10:18 PM

दिघवारा. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण दिघवारा नगर पंचायत समेत आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. नगर पंचायत के दक्षिणी छोर पर स्थित मोहल्लों में पानी का तेज दबाव बना हुआ है और कई घरों में पानी घुस चुका है. स्थिति को देखते हुए लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. राईपट्टी, सैदपुर, बगही, शंकरपुर रोड, चकनूर, नकटी देवी रोड, बरबन्ना व बसतपुर जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कुछ क्षेत्रों में सड़कें पूरी तरह डूब चुकी हैं, जिससे आवागमन ठप हो गया है.

मवेशियों को लेकर लोग कर रहे पलायन

गांवों से लगातार सूचना मिल रही है कि लोग अपने मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. कई परिवारों ने बाढ़ का पानी घरों में घुस जाने के कारण अन्य स्थानों पर अस्थायी ठिकाना बना लिया है. शंकरपुर में निचली सड़क पर पानी चढ़ने से आवागमन पूरी तरह बाधित है. अंचल के करीब आधा दर्जन सरकारी विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे पठन-पाठन कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बगही और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हेमतपुर में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से परेशानी बढ़ी है.आमी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर परिसर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है और आने जाने के रास्ते में पानी के अधिक मात्रा में जमा होने से खतरनाक स्थिति बन गयी है. बरुआ पंचायत का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिल्की बुधवार को बाढ़ के पानी से लबालब भर गया है और पूरा स्कूल पानी में डूब गया है. स्कूल परिसरों में पानी भर जाने से वैकल्पिक स्थानों पर पढ़ाई कराने की व्यवस्था की जा रही है. विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक बढ़ती परेशानी का सामना कर रहे हैं.

सिक्स लेन पुल निर्माण का बेसकैंप चारों ओर से पानी से घिरा, नाव से हो रही आवाजाही

दिघवारा-शेरपुर सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण के लिए चकनूर के सामने बनाये गये बेसकैंप में चारों ओर पानी भर गया है. स्थिति इतनी गंभीर है कि अब कर्मियों को नाव के सहारे बेसकैंप में जाना पड़ रहा है. गंगा नदी के किनारे बसे इस क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो चुका है. कई कर्मियों ने बेसकैंप खाली कर दिया है,और निर्माण कंपनी को बाढ़ से भारी नुकसान की आशंका है. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी बाढ़ का पानी बेसकैंप में घुस गया था, जिससे बड़ा नुकसान हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है