Chhapra News : शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग
Chhapra News : जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना गांव में गुरुवार रात शराब धंधेबाजों के खिलाफ चल रही छापेमारी के दौरान धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
छपरा. जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना गांव में गुरुवार रात शराब धंधेबाजों के खिलाफ चल रही छापेमारी के दौरान धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर दनादन फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस घटना में किसी भी पुलिस कर्मी या धंधेबाज को गोली नहीं लगी, लेकिन पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जानकारी के अनुसार, जलालपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सुकसेना गांव स्थित ब्रह्म स्थान के समीप शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी के लिए पहुंची थी, जैसे ही धंधेबाजों को पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे धंधेबाज मौके से भाग गये. हालांकि, पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया और उसकी पहचान चाइपाली गांव के रामएकबाल साह के पुत्र गौतम कुमार प्रसाद के रूप में की. पुलिस ने मौके से 172 लीटर विदेशी शराब बरामद की और धंधेबाज के द्वारा छोड़ी गयी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया. अब पुलिस अन्य माफियाओं की पहचान करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
