Chhapra News : शार्ट सर्किट से कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग, टला हादसा
Chhapra News : छपरा जंक्शन पर छपरा से कासगंज जाने वाली छपरा कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसके बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा.
छपरा. छपरा जंक्शन पर छपरा से कासगंज जाने वाली छपरा कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसके बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. हालांकि कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर आरपीएफ सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. हालांकि कोई बड़ी घटना की जानकारी नहीं है. ट्रेनों व प्लेटफार्म पर शॉर्ट सर्किट से पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है. विदित हो की प्लेटफार्म संख्या दो पर स्टॉल संचालक के द्वारा रखे कार्टून में आग लगने घटना घटित हो चुकी है.वहीं प्लेटफार्म संख्या एक पर भी टीटी कार्यालय के समक्ष शॉर्ट सर्किट से आग की घटना घटित हो चुकी है. हालांकि रेल प्रशासन के द्वारा इन दोनों जंक्शन पर विद्युत संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. पुराने तारों को हटाकर नये तारों को लगाने का काम बड़े ही जोर-शोर से जारी है. आने वाले समय में शॉर्ट सर्किट की घटना पर पूरी तरह से काबू पा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
