Saran News : सतजोड़ा में बारात के दौरान दो गुटों में मारपीट, 12 से अधिक लोग घायल

Saran News : थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में बीती रात आये एक बारात में आपसी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये.

By ALOK KUMAR | May 7, 2025 10:22 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में बीती रात आये एक बारात में आपसी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में आधे दर्जन बाईक क्षतिग्रस्त हो गये. जबकि इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलो का उपचार सीएचसी पानापुर में कराया गया .गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चिकित्सकों द्वारा छपरा रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात सतजोड़ा पुरब टोला निवासी पप्पु प्रसाद के घर बारात आयी थी. इसी दौरान आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट की इस घटना में सतजोड़ा गांव निवासी राजन कुमार, पप्पु कुमार यादव एवं चंदेश्वर राय, सोनबरसा गांव निवासी पिंटु कुमार यादव एवं मड़वा बसहियां गांव निवासी विक्रमा महतो, लक्ष्मण महतो, रेणू कुमारी, सुंदरी देवी, पंकज कुमार, टुनटुन महतो, रंजीत प्रसाद सहित कई अन्य लोग घायल हो गये. सभी घायलो को उपचार के लिए सीएचसी पानापुर लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक डा. विनोद कुमार द्वारा इलाज किया गया. वही गंभीर रूप से घायल चंदेश्वर राय एवं पिंटु कुमार को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले को लेकर दोनो पक्षो द्वारा अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है