Saran News : छपरा में 25 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, आठवीं से 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Saran News : छपरा में श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 25 अप्रैल 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा.

By ALOK KUMAR | April 21, 2025 9:01 PM

छपरा. छपरा में श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 25 अप्रैल 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा. यह मेला नियोजनालय कार्यालय परिसर, प्रेम नगर में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी के अनुसार कंपनी में अप्रेंटिसशिप और मशीन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होगी. इन पदों के लिए आठवीं से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नियुक्त किया जायेगा. कंपनी 12,000 रुपये मासिक वेतन के साथ रहने और खाने की मुफ्त सुविधा भी देगी. नियुक्ति में कोई छिपा शुल्क नहीं लिया जायेगा. मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लाना जरूरी है. साथ ही जिला नियोजनालय में पंजीकरण भी आवश्यक है. पंजीकरण www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है. पंजीकरण में समस्या होने पर उम्मीदवार नियोजनालय कार्यालय में सहायता ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है