Saran News : जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

Saran News : जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया.

By ALOK KUMAR | August 21, 2025 9:30 PM

छपरा. जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता चन्द्रभूषण पंडित के नेतृत्व में नेताओं ने शहर के म्युनिसिपल चौक पर प्रदर्शन किया. पंडित ने कहा कि प्रकोष्ठ के प्रदेश इकाई के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में घूमते हुए अपने को बिहार का जननायक बोला है. यह जननायक कर्पूरी ठाकुर के मर्यादा के खिलाफ है. ऐसे ब्यान से अति पिछड़ा समाज और कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी और जदयू के सिपाही काफी मर्माहत हुए हैं. नेताओं ने पुतला दहन कर अपने रोष को व्यक्त किया. साथ में अरशद परवेज मुन्नी, दिलीप ठाकुर, राम लक्षण महतो, गरखा प्रखंड अध्यक्ष मक्कू शर्मा, अतिपिछड़ा के जिला उपाध्यक्ष हरीश महतो, मनोज कुमार शर्मा, रंगलाल महतो, बिंदलाल महतो, अरुण महतो और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है