Saran News : छपरा विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल और बुनियादी सुविधाएं होगी दुरस्त

Saran News : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता मंगलवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण पर निकले.

By ALOK KUMAR | May 6, 2025 9:54 PM

छपरा. छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता मंगलवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण पर निकले. इस क्रम में विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करते हुए गुदरी बाजार सलापतगंज इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने आम लोगों के साथ बैठक की और अभी तक के किये गये कार्य को सामने रखा और लोगों से उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस कार्यकाल में 62 से अधिक सड़कों का निर्माण कराया गया है.

अन्य विकास योजनाओं को लेकर भी अनुशंसा की गयी है आने वाले एक-दो महीने में वह कार्य दिखने लगेंगे. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया और आश्वासन दिया कि आने वाले कुछ महीनो में उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. जहां-जहां चापाकल की जरूरत होगी वहां लगवाया जायेगा. सार्वजनिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. प्रयास यही रहेगा की आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे.

शहर में बेतरतीब ढंग से लगे बिजली पोल को क्रम से करने का होगा प्रयास

उन्होंने एक आम नागरिक के इस सुझाव पर अपनी सहमति व्यक्त की की शहर में बेतरतीब ढंग से बिजली पोल लगाये गये हैं जिन बिजली पोल की जरूरत नहीं है वह भी सड़क के किनारे खड़े हैं जहां नया बिजली पोल लग गया है बावजूद पुराना बिजली पोल को छोड़ दिया गया है सभी बिजली पोल एक क्रम में नहीं है ऐसे में इसे लेकर वे बिजली कंपनी के जिले और राज्य स्तर के अधिकारियों से मिलेंगे और शहर के सभी बिजली पोल को दुरुस्त करने की अनुशंसा करेंगे. धीरज कुमार, साहिल खान, मनोरंजन कुमार, नारायण कुमारपांडे, सुरेश कुमार शर्मा, आदित्य कुमार, संतोष कुमार सिंह, मुनमुन प्रसाद, शाहनवाज अली, मनोज कुमार, संजय कुमार समेत अन्य ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है