Saran News : आज से तीन दिन ओपीडी में कार्य बहिष्कार करेंगे चिकित्सक
बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था से नाराज सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने तीन दिन की हड़ताल पर गुरुवार से जाने की घोषणा की है. भासा बिहार ने विभिन्न जिलों में ओपीडी में कार्य बहिष्कार किये जाने से संबंधित पत्र पूर्व में ही स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के अन्य अधिकारियों को दिया है.
छपरा. बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था से नाराज सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने तीन दिन की हड़ताल पर गुरुवार से जाने की घोषणा की है. भासा बिहार ने विभिन्न जिलों में ओपीडी में कार्य बहिष्कार किये जाने से संबंधित पत्र पूर्व में ही स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के अन्य अधिकारियों को दिया है. वहीं स्थानीय स्तर पर भी इस संदर्भ में चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को एक ज्ञापन देते हुए कहा है कि बायोमेट्रिक हाजिरी के कारण वेतन नहीं मिलने से सभी चिकित्सक नाराज हैं और ओपीडी कार्य का बहिष्कार करेंगे. 27, 28 व 29 तीन दिन तक ओपीडी में कार्य बहिष्कार रहेगा. अगर इस दौरान पूर्व से की गयी मांगों पर विचार करते हुए उसका उचित समाधान नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार आगे भी जारी रहेगा. चिकित्सक इमरजेंसी विभाग में नियमित तौर पर ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे. विदित हो की यह पहला मौका नहीं है कि जब सदर अस्पताल के चिकित्सक बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर नाराज दिखायी दे रहे हैं. पूर्व में भी दो-तीन बार ओपीडी में कार्य बहिष्कार किया जा चुका है. हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि अगर चिकित्सक कार्य बहिष्कार करते भी हैं .
तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ओपीडी में मरीजों का इलाज कराया जायेगा. इमरजेंसी में भी कामकाज बाधित नहीं होगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन पूर्व से अलर्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
