Saran News : धान की रोपनी के लिए नहरों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक

Saran News : जिले के किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हर खेत को पानी अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:38 PM

छपरा. जिले के किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हर खेत को पानी अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि सभी स्लूइस गेट को तत्काल क्रियाशील रखा जाये, ताकि नहरों के माध्यम से जल आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय धान की रोपनी का है और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि सारण की नहरों में पानी की आपूर्ति में कमी क्यों आ रही है. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि 24 घंटे के भीतर संबंधित स्थलों की जानकारी उपलब्ध करायी जाये, जहां जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसके अतिरिक्त, सीवान और गोपालगंज जिलों के साथ समन्वय की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई. डीएम ने संबंधित विभागों को पत्राचार के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा, ताकि वे अपने स्तर से दोनों जिलों के जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कर सकें. बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, नहर प्रमंडल छपरा, एकमा और मढ़ौरा के कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकासी प्रमंडल के अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है