लोको पायलटों के जोनल सम्मेलन में अधिकार व सुरक्षा पर हुई चर्चा

शुक्रवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशिएशन, पूम रेल का जोनल कंवेंशन सह सेफ्टी सेमिनार का आयोजन सोनपुर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया.

By ALOK KUMAR | August 9, 2025 10:47 PM

सोनपुर. शुक्रवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशिएशन, पूम रेल का जोनल कंवेंशन सह सेफ्टी सेमिनार का आयोजन सोनपुर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय कमिटी के नेता कॉम झुन्नु कुमार, मंडल सचिव सोनपुर कॉ पिनाकी नन्दन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में एलारसा के केंद्रीय महासचिव कॉम केसीजेम्स एंव सीटू के बिहार के उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा, पूर्व विधायक सह अधिवक्ता ए हकीम, रिटायर्ड रेल कर्मचारी संघ के नेता प्रभुनाथ राय, जोनल अध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव, सीनियर लीडर कॉम यमुना प्रसाद राय इत्यादि वक्ताओं ने प्रमुखता से अपनी बातों से रखा. कार्यक्रम में ईसीआर जोन के पांचों मंडल क्रमशः सोनपुर, धनबाद, मुगलसराय, समस्तीपुर और दानापुर के यूनियन से जुड़े रेल कर्मी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जोनल कन्वेंशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया एंव उसका समाधान का उपाय, कर्मचारियों के उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने एवं कार्य के दौरान सुरक्षा एवं संरक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया. इस कन्वेंशन मे सोनपुर मंडल अध्यक्ष शिवशंकर मंडल, रौशन सिंह, गौरीशंकार सिंह, संजय कुमार सिंह, ईसीईआरयू के मंडल मंत्री संदीप पासवान, कमल कुमार, वशुल हक, प्रदीप कुमार, आर के वर्मा, अरविन्द सिंह रघुनाथ चौधरी, रविरंजन कुमार, बिरझन चौधरी, कपिलदेव यादव, विपिन कोला आदि उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है