Saran News : अस्पताल परिसर के जर्जर रोड पर स्ट्रेचर ले जाने में हो रही मुश्किल

सदर अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड केयर हेल्थ यूनिट में मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू कर दी गयी है.

By ALOK KUMAR | April 17, 2025 10:23 PM

छपरा. सदर अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड केयर हेल्थ यूनिट में मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू कर दी गयी है. परंतु इस नयी व्यवस्था के साथ ही मरीजों को एक्स-रे विभाग तक पहुंचने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नया भवन अस्पताल परिसर के भीतर स्थित है, जबकि एक्स-रे विभाग मुख्य द्वार के पास स्थित पुराने भवन में है. इलाज के बाद मरीजों को स्ट्रेचर के सहारे एक्स-रे कराने ले जाया जाता है, लेकिन दोनों भवनों के बीच की सड़क जर्जर हालत में है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण स्ट्रेचर चलाना मुश्किल हो जाता है, जिससे मरीजों के गिरने का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों और अस्पतालकर्मियों के अनुसार, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जब एक साथ दो एंबुलेंस बिल्डिंग के सामने पहुंचती हैं तो वहां जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आपातकालीन सेवा बाधित होती है. इस समस्या को लेकर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया की मरीजों की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है. अस्पताल प्रबंधन पूरी कोशिश कर रहा है कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें. वहीं उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीएम अमन समीर से बात की जा रही और जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दी जायेगी.

इसको लेकर क्या क्या हेडिंग हो सकती है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है