Chhapra News : नवरात्र के पहले दिन अंबिका भवानी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, मांगी समृद्धि व खुशहाली की मन्नत

Chhapra News : वासंतिक नवरात्र के पहले दिन रविवार को रिविलगंज प्रखंड स्थित सिद्धशक्तिपीठ अंबिका भवानी मंदिर आमी में पूजा-अर्चना के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी.

By ALOK KUMAR | March 30, 2025 9:28 PM

दिघवारा. वासंतिक नवरात्र के पहले दिन रविवार को रिविलगंज प्रखंड स्थित सिद्धशक्तिपीठ अंबिका भवानी मंदिर आमी में पूजा-अर्चना के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. दिनभर मां का यह दरबार भक्तों से गुलजार नजर आया और मंदिर परिसर में माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मां अंबिका की पूजा की और अपनी मुरादों के लिए मां से आशीर्वाद लिया. मंदिर के चारों ओर मंत्रोच्चारण और जयकारों की गूंज से वातावरण भक्ति के रंग में रंगा हुआ था. बड़ी संख्या में बिहार बोर्ड से इंटर और मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों ने भी अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रसाद व चुनरी चढ़ाकर मां से आशीर्वाद लिया. सुबह से ही मंदिर जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और सभी भक्त समूहों में बैठकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के बाद विधिवत रूप से आरती की. इसके बाद भक्तों ने पंक्तिबद्ध होते हुए गर्भगृह के बाहर से मां अंबिका के दर्शन किये और अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. मंदिर में स्थित भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के पास भी श्रद्धालुओं ने माथा टेका और सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर के अंदर पुजारियों द्वारा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें मधुसूदन तिवारी, अनंत तिवारी और आनंद तिवारी प्रमुख थे. उन्होंने श्रद्धालुओं के प्रसाद और चुनरी को पिंड पर अर्पित किया. मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालुओं ने मां के पिंडी रूप पर चुनरी चढ़ाकर मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस मंदिर में माथा टेका और मां से आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के आसपास की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही और लोग खरीदारी में व्यस्त नजर आये. मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गयी थी. न्यास समिति से जुड़े पंडित रितेश तिवारी और दिघवारा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है