Chhapra News : बकायेदारों की लिस्ट तैयार, कनेक्शन काटने की तैयारी में जुटा बिजली विभाग
Chhapra News : बिजली विभाग अब उन उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है, जिन्होंने पांच हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल नहीं चुकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा
मांझी. बिजली विभाग अब उन उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है, जिन्होंने पांच हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल नहीं चुकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा, जिससे उनके घरों की बत्ती गुल हो जायेगी. विभाग ने इस संबंध में एक्शन प्लान तैयार किया है और बकायेदारों की सूची भी बना ली है. अब, बकाया बिलों की वसूली के लिए विभाग ने तेजी से अभियान शुरू कर दिया है.
गौरतलब हो कि मांझी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 17,000 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से अधिकांश बिल समय पर चुकता करते हैं. हालांकि, लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपये से अधिक का बकाया बिल है और इन्हीं उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बिजली विभाग ने इन बकायेदारों से बकाया राशि वसूलने के लिए अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आकर काम करना शुरू कर दिया है.मार्च माह में तीन करोड़ वसूली का लक्ष्य, एक करोड़ की हुई वसूली
मांझी विद्युत उपकेंद्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस महीने तीन करोड़ रुपये की बिजली बिल वसूली का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से केवल एक करोड़ रुपये की ही वसूली हो पायी है. विभाग अब अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से जुटा हुआ है, ताकि बकाए की राशि वसूल की जा सके और उपभोक्ताओं को समय पर सेवा प्रदान की जा सके. बयानकनेक्शन काटने का अभियान है शुरू
बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू है. जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार से ज्यादा बिल बकाया है, उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. उपभोक्ताओं से अपील है कि वह बिजली का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू है.हरिकृष्ण शरण, जेइ, विद्युत मांझी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
