Saran News : छपरा से मोतिहारी तक नयी रेल लाइन निर्माण की मांग
सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में रेल संबंधी अनुदान मांग वित्त वर्ष 2025-26 पर प्रथम वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किया. उन्होंने रेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत सहित बिहार एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला.
छपरा.
सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में रेल संबंधी अनुदान मांग वित्त वर्ष 2025-26 पर प्रथम वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किया. उन्होंने रेल मंत्रालय द्वारा पूरे भारत सहित बिहार एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को भी कराने का आग्रह किया. उन्होंने मांग की कि जेपी की जन्मस्थली छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मोहम्मदपुर होते हुए गांधी के कर्मस्थली मोतिहारी तक नयी रेलवे लाइन का निर्माण कराया जाये. सिवान से दरौंदा, महाराजगंज, मशरक होते हुए और चैनवा, एकमा, दाउदपुर, कोपा-सम्होता, छपरा होते हुए पटना के लिए डीएमयू एवं नमो भारत ट्रेन चलायी जाये. गोरखपुर से सीवान, एकमा, छपरा होते हुए पाटलिपुत्र-पटना वंदे भारत ट्रेन चलायी जाये. दाउदपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर टिकट काउंटर की व्यवस्था की जाये. वहां लिच्छवी एक्सप्रेस और छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव करवाया जाये. शामकौड़िया और दाउदपुर को माॅडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाये. शामकौड़िया में गोमती नगर एक्सप्रेस का ठहराव किया जाये. चैनवा स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण करवाया जाये. एकमा पूर्वी और दुमदुमा ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाये. महाराजगंज-मशरख रेलखंड के पटेढ़ी में महामाया बाबू के नाम पर हॉल्ट स्टेशन का निर्माण करवाया जाये. उन्होंने कहा कि इन कार्यों से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
