Saran News : दरियापुर के युवक ने दिल्ली में की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम

Saran News : प्रखंड के नाथा छपरा के एक 33 वर्षीय युवक ने दिल्ली में अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

By ALOK KUMAR | May 5, 2025 10:10 PM

दरियापुर. प्रखंड के नाथा छपरा के एक 33 वर्षीय युवक ने दिल्ली में अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम मिंटू कुमार बताया गया है. जो डीलर देवेंद्र राय का पुत्र था. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी करता था और गणेश नगर में अपना डेरा रखा था. रविवार की रात वह गले में कापड़ा का फंदा लगा पंखे से लटक गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सुबह में उसके पड़ोस के लोगों ने घर पर इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजनों में रुदन क्रंदन मच गया. घटना का कारण कुछ लोग नौकरी का दबाव तो कुछ लोग पत्नी से विवाद फोन पर किसी बात को लेकर बकझक होने पर ऐसा कदम उठाने की बात बता रहे हैं. पूर्व स्थानीय जिला पार्षद राजनाथ राय, सरपंच मोसाहेब राय आदि ने घर पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. शव मंगलवार को घर आने की संभावना है. मृतक मिंटू दो भाइयों में बड़ा था. उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. पत्नी प्रियंका,बच्चों व परिजनों का इस घटना के बाद रोते रोते बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है