बोल्ट कटर से ताला काट 12 बकरे की चोरी
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. यह गिरोह गरीब और लाचार परिवारों को निशाना बनाकर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दे रहा है.
डोरीगंज/छपरा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. यह गिरोह गरीब और लाचार परिवारों को निशाना बनाकर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दे रहा है. ताजा घटना शेरपुर गांव मुस्लिम बस्ती (गढ़) की है. जहां गुरुवार की देर रात चोरों ने वार्ड संख्या 10 निवासी मो करीम उर्फ जमुना मियां के बकरी बाड़े का ताला बोल्ट कटर से काट 12 बकरे चोरी कर फरार हो गये. घटना की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब सुबह जगा तो पाया कि बकरी बाड़े के ताले बाहर से काट दिये गये हैं और 12 बकरे गायब है जिसकी जानकारी मुफ्फसिल थाने को दी. पीड़ित पशुपालक ने बताया कि चोरों की नजर पहले से उनके बाड़े पर थी. चार महीने पहले भी देर रात चोरी का प्रयास किया गया था, तब पशुपालक शौच के लिए बाहर निकला था जिन्हें देख पीड़ित शोर मचायी और चोर स्कार्पियो पर सवार भाग निकले. किंतु इस बार चोर पूरी तैयारी के साथ आये थे और शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस वारदात के बाद गांव में चर्चा तेज हो गई है कि अब घरों में लगे कोई भी ताले सुरक्षित नहीं हैं. पहले चोरों को ताले तोड़ने के लिए हथौड़े और रॉड का सहारा लेना पड़ता था, जिसकी आवाज से लोगों के जागने का खतरा बना रहता था. लेकिन अब चोर हाइटेक तरीके अपनाते हुए अब बोल्ट कटर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे बिना आवाज किए सीधे ताले के दोनों हुक काटकर अलग कर देते हैं और आसानी से अंदर दाखिल हो जाते हैं. घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस का कहना है कि गिरोह की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
