इसुआपुर में सीपीआइएम का प्रदर्शन, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग
उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति द्वारा बिहार की बेटियों के खिलाफ कथित विवादित बयान के विरोध में सीपीएम के राज कमेटी सदस्य गीता सागर राम ने इसुआपुर बाजार में शुक्रवार को जुलूस निकाला.
इसुआपुर. उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति द्वारा बिहार की बेटियों के खिलाफ कथित विवादित बयान के विरोध में सीपीएम के राज कमेटी सदस्य गीता सागर राम ने इसुआपुर बाजार में शुक्रवार को जुलूस निकाला. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विरोधी नारे लगाये और रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग की. साथ ही गिरधारी लाल साहू की गिरफ्तारी की भी मांग की गयी. गीता सागर राम ने कहा कि उत्तराखंड के मंत्री के पति द्वारा बिहार की बेटियों के लिए किये गये निंदनीय भाषण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जिन महिलाओं के वोट के बल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार शपथ ले चुके हैं, उनके मुंह से इस महिला अपमान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत चुप्पी बनाये रखने की आलोचना की.जुलूस में खेतिहर मजदूर यूनियन के राज कमेटी सदस्य गंगा सागर राम ने चेतावनी दी कि अगर रेखा आर्य इस्तीफा नहीं देती हैं और गिरधारी लाल की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान जुलूस में मिंटू राम, विकास राम, जितेंद्र शाह, परशुराम महतो, कविता देवी, मंजू देवी, मालती देवी, ममता देवी, भोला राय, नागेश्वर राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
