Saran News : चिंग्स का स्टॉल लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार चिंग्स का स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्टॉल पर लगातार हो रही फ्री सैंपलिंग ने मेला घूमने आये आगंतुकों को अपनी ओर खींचा है.
सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार चिंग्स का स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्टॉल पर लगातार हो रही फ्री सैंपलिंग ने मेला घूमने आये आगंतुकों को अपनी ओर खींचा है. मेलार्थी बड़े उत्साह के साथ चिंग्स के गरमागरम और स्वादिष्ट प्रोडक्ट्स का स्वाद ले रहे हैं. इस बार मेले में नया कॉन्सेप्ट भी खास आकर्षण बना है, जो आगंतुकों को ताजा और गर्म सूप परोस कर एक अनोखा अनुभव दे रहा है. इस नयी पहल ने मेले के माहौल में और ऊर्जा भर दी है तथा लोगों में गरमागरम सूप के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए चिंग्स स्टॉल पर विशेष टीम की तैनाती की गयी है, जिससे स्टॉल पर आने वाले लोगो को बेहतर अनुभव मिल सके. परिवारों और युवाओं के लिए चिंग्स अब मेले का विशेष आकर्षण बन गया है, और अपने इन नए कॉन्सेप्ट्स व स्वादिष्ट फ्री सैंपलिंग के साथ चिंग्स इस बार सोनपुर मेले का नया सेंटर ऑफ अट्रैक्शन साबित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
