Saran News : आतंकी हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

Saran News : पहलगाम आतंकी घटना में 27 पर्यटकों की हुई हत्या के बाद बिहार सहित पूरे देश भर में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आतंकियों ने इस कायराना करतुंत के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये जा रहे हैं.

By ALOK KUMAR | April 29, 2025 5:14 PM

एकमा. पहलगाम आतंकी घटना में 27 पर्यटकों की हुई हत्या के बाद बिहार सहित पूरे देश भर में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आतंकियों ने इस कायराना करतुंत के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये जा रहे हैं. इन सब के बीच एकमा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमावस मांझी एवं कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि व उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए कैंडल मार्च निकाली गयी. इस दौरान कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा कि पहलगाम मंर जो आतंकियों द्वारा कायराना करतूत किया गया है. उसे देश ही नहीं पूरे विश्व इनके करारनामा पर दुखित है. इतना घटिया करतूत किया है कि निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर हत्या किया गया है जो काफी दुखद है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रोफेसर अवध बिहारी मिश्रा, श्रीनिवास उपाध्याय, सत्येंद्र महतो, मौलाजिम अंसारी, दीपक राज, बोधा यादव, नागेंद्र तिवारी उर्फ पंडित बाबा, सतीश पंडित, अजीत पांडेय, तरुण पांडेय, अरुण सिंह, अजय गिरि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है