Saran News : 30 गृहरक्षक अभ्यर्थियों की बहाली रद्द, प्रतीक्षा सूची से नये का हुआ चयन

होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया के तहत जारी मेधा सूची में से 30 अभ्यर्थियों की बहाली रद्द कर दी गयी है.

By ALOK KUMAR | August 24, 2025 9:37 PM

छपरा. होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया के तहत जारी मेधा सूची में से 30 अभ्यर्थियों की बहाली रद्द कर दी गयी है. इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में पायी गयी विसंगतियों, आरक्षण प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति, पुलिस चरित्र सत्यापन में प्रतिकूल रिपोर्ट व काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहने जैसे कारणों से यह निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने दी. जिला गृहरक्षक चयन समिति की 23 अगस्त को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत 690 पदों पर चल रही बहाली प्रक्रिया में इन 30 अभ्यर्थियों की जगह प्रतीक्षा सूची से उसी कोटि के वरीयताक्रम के अनुसार 30 नये अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. इसके तहत चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा चयनित 30 नये अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे 28 अगस्त 2025 को प्रातः आठ बजे से संध्या छह बजे तक उप विकास आयुक्त कार्यालय, छपरा के सभागार में उपस्थित होकर काउंसेलिंग, दस्तावेज सत्यापन और बॉन्ड भरने की प्रक्रिया पूर्ण करें. अभ्यर्थियों को अपने साथ निवास प्रमाण पत्र, आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), जन्म तिथि संबंधित मैट्रिक या समकक्ष प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र एवं उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, ब्लड जांच रिपोर्ट, आधार कार्ड, राष्ट्रीयकृत बैंक का पासबुक, छह रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, समिति के निर्णय का सार की मूल एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है