Saran News : अज्ञात अपराधियों ने युवक पर चाकू से हमला कर बाइक, मोबाइल व रुपये छीने

Saran News : मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा पंचायत के महादेवा ब्रह्म स्थान के पास मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात एक युवक के साथ चाकू मारकर लूटपाट की वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया.

By ALOK KUMAR | April 16, 2025 10:44 PM

प्रतिनिधि, मशरक. मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा पंचायत के महादेवा ब्रह्म स्थान के पास मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात एक युवक के साथ चाकू मारकर लूटपाट की वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया. लूटपाट में बाइक, मोबाइल और जेब में रखे एक हजार रुपये लूट लिये गये. हमले में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी रितेश राय, पिता भिखारी राय ने मशरक थाना में आवेदन देकर बताया कि वह मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपने घर से मशरक बस स्टैंड पर एक संबंधी को लाने के लिए निकला था. रास्ते में महादेवा ब्रह्म स्थान के समीप चार अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और धक्का-मुक्की कर उसकी बाइक छीनने की कोशिश करने लगे. जब रितेश ने विरोध किया तो एक व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अपराधियों ने उसकी बाइक, मोबाइल और जेब में रखे एक हजार रुपये लूट लिये और डुमरसन की ओर फरार हो गये. शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल रितेश को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रितेश राय ने बताया कि जिस बाइक की लूट हुई, वह उसके दोस्त रफिक राय, पिता अजीज राय, ग्राम दिधवा, थाना बैकुंठपुर, जिला गोपालगंज की थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है