उपभोक्ताओं के काटे जा रहे बिजली के कनेक्शन, लगाया जा रहा जुर्माना, जानें वजह

छपरा शहर में विद्युत बिल का समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर लगातार कार्रवाई करते हुए उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है. इसके बाद से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन के द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने वालों व बिजली की चोरी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई हो रही है. सहायक विद्युत अभियंता शहरी रजत कुमार ने बताया कि पिछले दो माह में करीब 672 उपभोक्ताओं का कनेक्शन बिल बकाया रहने के कारण काटा गया है.

By Prabhat Khabar | December 21, 2020 8:55 AM

छपरा शहर में विद्युत बिल का समय पर भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर लगातार कार्रवाई करते हुए उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है. इसके बाद से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन के द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने वालों व बिजली की चोरी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई हो रही है. सहायक विद्युत अभियंता शहरी रजत कुमार ने बताया कि पिछले दो माह में करीब 672 उपभोक्ताओं का कनेक्शन बिल बकाया रहने के कारण काटा गया है.

नवंबर में 328 वहीं दिसंबर माह में अबतक 344 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित किया गया. वहीं विद्युत चोरी के कुल 17 मामलों में 23.5 लाख रुपये दंड के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. सहायक अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 24 घंटे की आपूर्ति दी जा रही है. सभी जगहों पर नये ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. वहीं अधिकतर मुहल्लों में पुरानी वायरिंग को हटाकर नयी वायरिंग लगायी गयी है.

फॉल्ट आने की जानकारी मिलते ही उसे एक से दो घंटे में ठीक करा दिया जाता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को भी समय पर बिल भुगतान करना चाहिए. ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में बिल जमा करने की व्यवस्था उपलब्ध है. किसी प्रकार की शिकायत का निवारण भी त्वरित रूप से किया जा रहा है.

Also Read: Bihar Weather Alert: आज बिहार के कई जिलों में शीतलहर से बनेंगे कोल्ड-डे के हालात, ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version