Coronavirus Bihar News Update : सर्वे करने पहुंचे कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार, वापस लौटी टीम

बिहार में सारण के बनियापुर में मनिकपुरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में सर्वे व स्क्रीनिंग करने पहुंचे डॉक्टर व एएनएम के साथ स्थानीय कुछ युवकों ने दुर्व्यवहार किया. युवकों द्वारा दुर्व्यवहार के बाद सर्वे करने गयी टीम वापस लौट गयी.

By Samir Kumar | April 19, 2020 3:32 PM

सारण : बिहार में सारण के बनियापुर में मनिकपुरा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में सर्वे व स्क्रीनिंग करने पहुंचे डॉक्टर व एएनएम के साथ स्थानीय कुछ युवकों ने दुर्व्यवहार किया. युवकों द्वारा दुर्व्यवहार के बाद सर्वे करने गयी टीम वापस लौट गयी. बताया जाता है कि टीम में शामिल डॉक्टर सलीम परवेज और एएनएम कांति कुमारी स्क्रीनिंग व सर्वे के उपरांत आम लोगों को कोरोना का प्राथमिक लक्षण के विषय में जानकारी दे रहे थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने हस्तक्षेप करते हुए बेतुके प्रश्न पूछने शुरू कर दिये. जवाब नहीं दिये जाने पर शरारती युवकों ने दुर्व्यवहार करना शुरू दिया.

शरारती युवकों से उलझना मुनासिब नहीं समझते हुए डॉक्टर की टीम मौके से लौट गयी. मामले की शिकायत थाने को दी गयी है. शरारती युवकों की पहचान की जा रही है. जानकारी हो कि शुक्रवार को बनियापुर सहित सीवान जिले के सीमावर्ती पांच प्रखंडों में सर्वे व स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया.

पड़ोसी जिला सीवान में कोरोना पॉजिटिव के अधिक मामले पाये जाने के बाद डीएम सारण के निर्देश पर यह अभियान शुरू की गयी है. इस अभियान में पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना संदिग्धों की खोज के लिए सर्वे का कार्य किया जाना है. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, नर्स तथा स्वास्थ्य उत्प्रेरक के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. सभी सर्वे कर्मी व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण भी दिया गया है. सर्वे व स्क्रीनिंग शुरू होने के दूसरे दिन ही शरारती तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार के मामले को लोगों ने निंदनीय बताया है.

गौर हो कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बक्सर जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है. इसके साथ ही बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है. इसके पहले 16 अप्रैल को भी बक्सर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव उन्हीं मरीजों के रिश्तेदार बताये जा रहे है. वहीं, इन दोनों परिवार के मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version