Chapra News : आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर चलाया गया जागरूकता अभियान
Chapra News : सारण जिले में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संस्थानों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया.
छपरा. सारण जिले में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संस्थानों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया. यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर रिविलगंज प्रखंड के इर्नइ, कचनार और भादपा में विशेष रूप से हुआ, जहां लोगों को मलेरिया, डेंगू और अन्य वेक्टर जनित रोगों के बारे में जागरूक किया गया. इर्नइ पंचायत में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया रीणा देवी और जय प्रकाश सिंह की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में विकास मित्र प्रभावती कुमारी का विशेष योगदान रहा.
सीएचओ दीपक कुमार और वीबीडीएस घनश्याम यादव ने मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में बताया गया कि मलेरिया का लार्वा घरों के आसपास जमा पानी में पनपता है और डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में उत्पन्न होता है. इसलिए सात दिन के अंदर जमा पानी को खाली करना आवश्यक है ताकि मच्छरों का जन्म न हो. मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, शाम के समय मच्छर रोधी क्रीम या रेपेलेंट का उपयोग करने और मच्छरदानी का प्रयोग करने के सुझाव दिये गये. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य मलेरिया जैसे घातक और संक्रामक रोग के प्रति जागरूकता फैलाना और इसकी रोकथाम के उपायों को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2030 तक मलेरिया के खात्मे का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में कार्य लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
