Saran News : शहर में 55 जगह पर लगाये जायेंगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरा

Saran News : विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सारण समाहरणालय सभागर में आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:46 PM

छपरा. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सारण समाहरणालय सभागर में आयोजित की गयी. बैठक में सीएपीएफ के आवासन की समुचित व्यवस्था करने के साथ खनन, उत्पाद, परिवहन व विधि व्यवस्था के संबंध में सभी संबंधितों को व्यापक टास्क सौंपे गये. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को नामित किया जा रहा है. उनके माध्यम से क्रिटिकल मतदान केंद्रों और वनरेबल क्षेत्रों को चिन्हित कर उनके कारक की पहचान की जायेगी. उन्होंने चिन्हित स्थलों पर स्थाई और अस्थाई पुलिस चेकपोस्ट का निर्माण कर लगातार गहन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.

ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग कैमरे लगेंगे

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे लगाने के लिए 18 महत्वपूर्ण चौक और चौराहे को चिन्हित किया गया है. इन स्थलों पर 55 कैमरे लगाने के लिए पहल की जा रही है. जिलाधिकारी ने अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के ठहराव के लिए स्थल का चयन करने तथा उनकी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. अर्धसैनिक बलों के परिभ्रमण का रूट चार्ट तथा राजनीतिक दलों को दी जाने वाली सभास्थल की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आदि जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है