Chhapra News : सोनपुर में आंगनबाड़ी विवाद को लेकर हमला, छह लोग घायल

Chhapra News : सोनपुर थाना क्षेत्र के संबलपुर चहारम में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी, डंडे और तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में परिवार के बुजुर्गों और महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ALOK KUMAR | April 2, 2025 8:46 PM

सोनपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के संबलपुर चहारम में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर लाठी, डंडे और तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में परिवार के बुजुर्गों और महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हमले का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश देखा जा रहा है. हमले में वकील शर्मा, संगीता देवी और मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. वकील शर्मा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

तीन साल है पुराना विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविका का पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए था, लेकिन दूसरी जाति के लोगों ने अपने समुदाय की महिला को पद दिलवा दिया. इस पर वकील शर्मा ने विरोध जताते हुए केस किया और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा. इससे नाराज दूसरे पक्ष ने केस वापस लेने के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया और कई बार झड़प हुई.

पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में लिया

सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है