Saran News : छपरा नगर निगम के छह में से चार हाट बाजारों की हुई बंदोबस्ती

काफी खींचातानी के बाद आखिरकार नगर निगम क्षेत्र के छह हाट बाजारों में से चार की बंदोबस्ती बुधवार को गहमागहमी के बीच हो गयी, लेकिन हैरत की बात यह रही की निगम को सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुदरी बाजार का मामला अटक गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 26, 2025 8:25 PM

छपरा. काफी खींचातानी के बाद आखिरकार नगर निगम क्षेत्र के छह हाट बाजारों में से चार की बंदोबस्ती बुधवार को गहमागहमी के बीच हो गयी, लेकिन हैरत की बात यह रही की निगम को सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुदरी बाजार का मामला अटक गया है. निगम गुदरी बाजार से अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने की अपेक्षा रख रहा है शायद यही कारण है कि अब इस पर 28 मार्च को फैसला होगा. इसके अलावा सलेमपुर बाइक स्टैंड का भी मामला पेंडिंग में है और इसका भी फैसला उसी दिन होगा. पहले यह 23 फरवरी को तय होना था. सबसे बड़ी बात है की हाट बाजार की बंदोबस्ती में सफेदपोश से लेकर पूंजीपति तक लगे हुए थे.

इनका फंसा मामला

दो या तीन बड़े राजस्व हाट बाजार की बंदोबस्ती को फाइनल रूप नगर निगम नहीं दे पाया इसके पीछे कारण बताया गया कि नगर निगम यह फेरे में है कि इनसे कुछ और राजस्व की प्राप्ति हो जाये और उच्च बोली लगायी जाये. बताया गया कि गुदरी बाजार की चुंगी वसूली के लिए 2023 में 2593 500 थे, 2024 में 2852850 हुआ, अब नगर निगम ने 2025 के लिए 301800 प्राप्त होने की उम्मीद थी, लेकिन यह राशि बुधवार को 33 लाख 30180 तक पहुंच गयी थी. बावजूद नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया को रोक लिया और 28 मार्च को फाइनल करने का निर्णय लिया. यानी इससे ऊपर जो टेंडर बोलेगा वह बाजार का मालिक हो जायेगा. हर बार गुदरी बाजार का टेंडर सबसे अधिक हुआ है और नगर निगम को इसने सबसे अधिक राजस्व दिया है. नगर निगम इस बार भी इसी बाजार पर नजर टिकाए हुए हैं. इसी तरह सलेमपुर चौक से सिविल कोर्ट गेट तक जाने वाले पथ में घोष मिष्ठान के सामने खाली जमीन पर पार्किंग स्थल के लिए 2023 में 233000 और 2024 में 2563 00, जबकि 2025 में दो लाख 58100 निर्धारित किया गया था. इसमें भी उतार-चढ़ाव हुआ, लेकिन राजस्व बढ़ोतरी के लिए इसे भी रोक कर रखा गया है.

इसके लिए किसी ने नहीं डाला टेंडर

निगम क्षेत्र के अन्य सैराट भी हैं जिनके लिए टेंडर ही नहीं डाला गया यानी उनके लिए कोई ठेकेदार सामने नहीं आया इनमें श्री नंदन पाठ कोऑपरेटिव बैंक के सामने खाली जमीन पर पार्किंग स्थल से राजस्व वसूली के लिए 2023 में 2 02525 और 2024 में 222778, जबकि इस वर्ष इसमें कोई फिर बदल नहीं किया गया है और इसी राशि को प्राप्त करने को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन कोई भी ठेकेदार सामने नहीं आया ऐसे में यह मामला भी पेंडिंग भी पड़ गया है. इसी तरह छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत होर्डिंग एवं बैनर पोस्टर लगाने के लिए शुल्क वसूली के रूप में 2023 में 350900 रखा गया था 2024 में 385990 रखा गया था जबकि इस साल 385990 ही रखा गया है यानी कोई फेर बदल नहीं किया गया है बावजूद कोई ठेकेदार सामने नहीं आया यह मामला भी अभी पेंडिंग में है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि जिनका टेंडर नहीं हो पता है या कोई टेंडर धारक नहीं आता है तो उसके लिए विभागीय स्तर पर वसूली होती है. हालांकि यह भी सोचने वाली बात है कि जितने ही टेंडर की राशि बढ़ेगी इसका असर दुकानदारों पर पड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है