Saran News : स्टेशन रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Saran News : छपरा के भगवान बाजार स्टेशन रोड पर शनिवार को अनुमंडल दंडाधिकारी लक्ष्मण तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | May 10, 2025 10:16 PM

छपरा. छपरा के भगवान बाजार स्टेशन रोड पर शनिवार को अनुमंडल दंडाधिकारी लक्ष्मण तिवारी और अपर पुलिस अधीक्षक राज किशोर सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में भगवान बाजार चौक से लेकर स्टेशन रोड तक सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े दुकानदारों और वाहनों को हटाया गया. अभियान के दौरान कई दुकानदारों को हिरासत में लिया गया, वहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों को जब्त कर थाना भेजा गया. एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि स्टेशन रोड पर अतिक्रमण की वजह से आम लोगों को भारी परेशानी होती है, जिससे यात्रियों की ट्रेन छूटने तक की नौबत आ जाती है. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी थी, लेकिन दुकानदार फिर से सड़क पर कब्जा कर रहे हैं. अब इनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को प्रतिदिन इलाके में गश्ती कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है